• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jamie Smith Harry Brook stitches English resilience against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (18:39 IST)

ब्रूक और स्मिथ के शतकों से इंग्लैंड को भारत के खिलाफ मिला दूसरे टेस्ट में ऑक्सीजन

India
ENGvsIND हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के शतकों से इंग्लैंड को भारत के खिलाफ थोड़ा बहुत ऑक्सीजन मिला है। पहले सत्र में 83 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में फंली इंग्लैंड को पहले सत्र में तेज बल्लेबाजी कर जेमी स्मिथ ने मुश्किल से उबारा। दूसरे सत्र की शुरुआत में हैरी ब्रूक ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 77 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में इंग्लैंड के खाते में सात रन और जुड़े थे कि मोहम्मद सिराज ने जो रूट (22) को अपना शिकार बनाकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स (शून्य) को भी आउटकर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये जेमी स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। इसके बाद जेमी स्मिथ ने 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। जेमी स्मिथ ने अपनी 102 रनों की पारी में 82 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के लगाये। लंच तक इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 249 रन बना लिये और जेमी स्मिथ (नाबाद 102) तथा हैरी ब्रूक (नाबाद 91) क्रीज पर मौजूद है।

जब सिराज ने दिन की शुरुआत में दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटके तो ऐसा लगा कि भारत इस मैच पर पूरी तरह से हावी हो चुका है लेकिन स्मिथ और ब्रूक के बीच कमाल की साझेदारी हुई। स्मिथ ने भारत की शॉर्ट पिच गेंदबाजी का बेहतरीन जवाब दिया और उसके बाद स्पिनरों पर भी करारा प्रहार किया। हालांकि एक फैक्ट यह भी है पिच फ्लैट है। यहां रन बनेंगे। काफी संयम के साथ यहां पर गेंदबाजों को सही लाइन और लेंथ गेंद पर गेंदबाज़ी करनी होगा और कैच नहीं टपकाना होगा। सुंदर और गिल दोनों के पास मुश्किल लेकिन अच्छा मौका था लेकिन उन्होंने कैच गिरा दिया।भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिये। आकाश दीप को दो विकेट मिले।
ये भी पढ़ें
407 रन बनाकर इंग्लैंड ने टाला फोलोऑन पर मोहम्मद सिराज के 6 विकेट