• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. James Faulkner, Australia, West Indies, second one day Match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (00:38 IST)

जेम्स फॉकनर की हैट्रिक के बावजूद हारा ऑस्ट्रेलिया

जेम्स फॉकनर की हैट्रिक के बावजूद हारा ऑस्ट्रेलिया - James Faulkner, Australia, West Indies, second one day Match
कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया को अपने ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर की शानदार हैट्रिक और मैथ्यू वेड की 76 रन की पारी के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को 82 रन से हार का सामना करना पड़ा। 
श्रीलंका ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे तीन विकेट से जीता था। श्रीलंका ने 48.5 ओवर में 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 47.2 ओवर में 206 रन पर थाम लिया। 
       
अमिला अपोन्सो ने 18 रन पर चार विकेट और तिषारा परेरा ने 33 रन पर तीन विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को करारी हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 88 गेंदों में सर्वाधिक 76 रन बनाए। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 30, जार्ज बैली ने 27 और ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए। 
       
इससे पहले 26 वर्षीय बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज फॉकनर ने हैट्रिक ली और यह कारनामा करने वाले वह आस्ट्रेलिया के छठे गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर कुशल परेरा को पगबाधा किया और फिर नौवें ओवर की पहली गेंद पर विपक्षी कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को और दूसरी गेंद पर तिषारा परेरा को निपटाकर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। फॉकनर ने नौ ओवर में 45 रन पर तीन विकेट लिए।
       
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 53 रन पर तीन विकेट और लेग स्पिनर एडम जंपा ने 42 रन पर तीन विकेट लिए। श्रीलंका के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके। कुशल मेंडिस ने 69, कप्तान मैथ्यूज ने 57 और कुशल परेरा ने 54 रन बनाए। दिनेश चांडीमल ने 48 रन का योगदान दिया।
      
मेंडिस ने अपनी पारी में नौ चौके, मैथ्यूज ने एक चौका और दो छक्के, परेरा ने पांच चौके और एक छक्का तथा चांडीमल ने दो चौके और एक छक्का लगाया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में अमेरिकी यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला, 12 की मौत