रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. james anderson be the 1st fast bowler who took 100 wickets in a ground
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 12 अगस्त 2018 (18:24 IST)

लॉर्ड्‍स पर जेम्स एंडरसन का बड़ा कारनामा, एक मैदान पर 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

लॉर्ड्‍स पर जेम्स एंडरसन का बड़ा कारनामा, एक मैदान पर 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने - james anderson be the 1st fast bowler who took 100 wickets in a ground
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रविवार को लार्ड्स में अपना 100वां टेस्ट विकेट लेकर एक विशिष्ट क्लब में जगह बनाई जिसमें अब तक केवल स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन का दबदबा था।
 
 
एंडरसन किसी एक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा पूरा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान मुरली विजय को विकेट के पीछे कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की।
 
एंडरसन से पहले मुरलीधरन ने ही यह उपलब्धि हासिल की थी और उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन मैदानों पर यह अद्भुत कारनामा किया था। मुरलीधरन ने एसएससी कोलंबो में 166, असगिरिया स्टेडियम कैंडी में 117 और गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में 111 विकेट लिए हैं।
 
पहली पारी में 20 रन देकर पांच विकेट लेने वाले एंडरसन को इस क्लब का सदस्य बनने के लिए भारत की दूसरी पारी शुरू होने से पहले केवल एक विकेट की दरकार थी।
 
श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ जल्द ही इस क्लब के तीसरे सदस्य बन सकते हैं। उन्होंने गाले में 99 विकेट लिए हैं जबकि एसएससी कोलंबो में उनके नाम पर 84 विकेट दर्ज हैं।
 
भारत की तरफ से किसी एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड अनिल कुंबले के नाम पर हैं। उन्होंने फिरोजशाह कोटला दिल्ली में 58 विकेट हासिल किए हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश क्रिकेट प्रशासन से होगी दिग्गजों की विदाई, नए चेहरों को मिलेगा मौका