बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. jadeja magic in third day of India australia test
Written By
Last Modified: रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (11:14 IST)

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को दिए 7 झटके, टीम इंडिया को मिला 115 रनों का लक्ष्य

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को दिए 7 झटके, टीम इंडिया को मिला 115 रनों का लक्ष्य - jadeja magic in third day of India australia test
नई दिल्ली। भारतीय फिरकी गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम मात्र 113 रन पर ऑल आउट हो गई भारत को मैच जीतने के लिए मात्र 115 रन बनाने हैं।
 
आज सुबह खेल के तीसरे दिन मेजबान टीम ने 61/1 से आगे खेलना शुरू किया। पहले ही ओवर में अश्विन ने ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। कुछ ही देर बाद स्टीव स्मिथ को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
 
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर जडेजा का जादू चला। देखते ही देखते पूरी टीम ऑल आउट हो गई। मार्नोस लाबुशाने, पीटर हैंडस्कॉब, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन लियोन और मैथ्यू कुनमैन इस भारतीय गेंदबाज का सामना करने में पूरी तरह विफल रहे।
 
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के केवल 2 ही बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन बना सके। जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए।
 
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जवाब में भारतीय टीम 262 रन ही बना सकी। मेहमान ने इस तरह पहली पारी में 1 रन की बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाजों ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दिल्ली टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया