• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jacque Kallis, South Africa Sports Federation, South Africa government
Written By
Last Updated :जोहानसबर्ग , मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (23:59 IST)

जैक कैलिस बोले, अफ्रीकी होने पर मुझे शर्म है...

जैक कैलिस बोले, अफ्रीकी होने पर मुझे शर्म है... - Jacque Kallis, South Africa Sports Federation, South Africa government
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक कैलिस ने सरकार के देश के खेल महासंघों पर लगाए गए प्रतिबंध को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीकी कहलाने में बेहद शर्म महसूस हो रही है। 
सरकार ने देश के बड़े खेल महासंघों क्रिकेट, एथलेटिक्स, रग्बी और नेटबॉल में अश्वेत खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न मिलने का हवाला देते हुए इन महासंघों द्वारा किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर कम से कम एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद अब ये महासंघ कम से कम एक वर्ष के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की न तो मेजबानी कर पाएंगे और न ही उसके लिए दावेदारी कर पाएंगे।
 
सरकार के इस फैसले पर दुख और नाराजगी व्यक्त करते हुए कैलिस ने कहा, सरकार का यह फैसला निराशाजनक है और अब मुझे दक्षिण अफ्रीकी कहलाने पर गर्व के बजाय शर्मिंदगी महसूस हो रही है। खेल में राजनीति शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
 
उल्लेखनीय है कि सरकार देश के सबसे अधिक लोकप्रिय खेलों में ज्यादा से ज्यादा अश्वेत खिलाड़ियों की भागीदारी चाहती थी लेकिन रंगभेद समाप्त होने के दो दशक से ज्यादा समय के बाद भी श्वेत खिलाड़ियों का ही एथलेटिक्स, क्रिकेट, नेटबॉल और रग्बी टीमों में बोलबाला है। सरकार ने अश्वेत खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न मिलने का हवाला देते हुए इन महासंघों पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पोर्न स्टार सनी लियोन सरकारी साइट पर दिखीं