मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. It is important to show support for the BLM campaign: Jason Holder
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (13:30 IST)

BLM अभियान के प्रति समर्थन जताना काफी मायने रखता है : जैसन होल्डर

BLM अभियान के प्रति समर्थन जताना काफी मायने रखता है : जैसन होल्डर - It is important to show support for the BLM campaign: Jason Holder
साउथम्पटन। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का पहले टेस्ट मैच से पहले ब्लैक लाइव्स मैटर (BLM) अभियान के प्रति समर्थन जताना काफी मायने रखता है और माइकल होल्डिंग का नस्लवाद पर दमदार भाषण ने उन्हें उद्वेलित कर दिया था। दोनों टीमों ने बुधवार को मैच शुरू होने से पहले 30 सेकेंड तक एक घुटने के बल बैठकर बीएलएम अभियान के प्रति अपना समर्थन दिखाया। 
 
होल्डर ने गुरुवार को ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मेरे लिए दुनिया का यही मतलब है। हर किसी का समर्थन मिल रहा है। प्रत्येक इस मौके को समझ रहा है। ऐसे में दोनों टीमों का एक साथ समर्थन करने से वास्तव में बहुत अच्छा संदेश गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कल सोशल मीडिया पर देख रहा था और मैंने देखा कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने वही तस्वीर डाली थी। हर कोई घुटने के बल बैठा था और इससे पता चलता है कि क्रिकेट जगत वास्तव में एकजुट है। लेकिन मुझे लगता है कि हम और करीब आ सकते हैं। हम क्रिकेट के लिए काफी कुछ कर सकते हैं।’ 
 
होल्डर ने मैच के दूसरे दिन आगे बढ़कर नेतृत्व किया तथा 42 रन देकर छह विकेट लिए जिससे उनकी टीम बेहतर स्थिति में पहुंच गई। बुधवार को खेल शुरू होने से पहले होल्डिंग का नस्लवाद पर दमदार भाषण सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा और पूरे क्रिकेट जगत ने इसकी सराहना की। वेस्टइंडीज के दिग्गज ने कहा था कि नस्लवाद तक तक नहीं थमेगा जब तक कि हर किसी को इस विषय पर शिक्षित नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि अश्वेतों की उपलब्धियों को जानबूझकर शिक्षा प्रणाली से हटा दिया गया। 

होल्डर ने कहा, ‘मैंने कल माइकी (होल्डिंग) का इंटरव्यू देखा और ईमानदारी से कहूं तो उसे मैं महसूस कर रहा था। यह बेहद दमदार भाषण था। उसने सही जगह पर चोट की।’ होल्डिंग भी होल्डर का इंटरव्यू सुन रहे थे और उन्होंने कहा, ‘जैसन आपको मेरा आभार व्यक्त करने की जरूरत नहीं है। मेरा मानना है कि आपको मशाल अपने हाथ में लेकर उसके साथ तेजी से आगे बढ़ना है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व कप 2019 में भारतीय टीम प्रबंधन ने खुद को नुकसान पहुंचाया था : मूडी