गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England vs West Indies 1st Test Live Score
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (22:49 IST)

EngvsWI : होल्डर और गैब्रियल की कातिलाना गेंदबाजी से इंग्लैंड 204 रनों पर ढेर, वेस्टइंडीज 57/1

EngvsWI : होल्डर और गैब्रियल की कातिलाना गेंदबाजी से इंग्लैंड 204 रनों पर ढेर, वेस्टइंडीज 57/1 - England vs West Indies 1st Test Live Score
साउथेम्पटन। जेसन होल्डर (6 विकेट) और शेनोन गैब्रियल (4 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के बाद 204 रनों (67.3 ओवर) पर धराशायी हो गई। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने के पहले तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे। मेहमान टीम अभी इंग्लैंड से 147 रन पीछे है। मैच के हाईलाइट्‍स..

खराब रोशनी के कारण खेल समाप्त : खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल उस वक्त समाप्त कर दिया, जब वेस्टइंडीज ने 19.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 57 रन बनाए थे। खेल खत्म होने के समय शाई होप 28 और क्रैग ब्रैथवेट 20 रन पर नाबाद थे।
 
वेस्टइंडीज ने कैंपबेल का विकेट खोया : वेस्टइंडीज ने आज एकमात्र विकेट जॉन कैंपबेल का खोया, जिन्हें 48 रनों के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने पगबाधा आउट किया। यह विकेट 43 रनों के कुल स्कोर पर गिरा था।

जेसन होल्डर ने 6 विकेट लिए : इंग्लैंड ने 67.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 204 रन बनाए। डॉम बेस 31 रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड का अंतिम विकेट जेम्स एंडरसन (10) के रूप में आउट हुआ, जिन्हें शेनोन गैब्रियल ने बोल्ड किया। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने 42 रन देकर 6 और गैब्रियल ने 62 रन देकर 4 विकेट लिए।

होल्डर ने मचाया कोहराम : लंच के बाद जेसन होल्डर ने कोहराम मचाते हुए इंग्लैंड के 3 कीमती विकेट झटके। उन्होंने कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स (43), जोस बटलर (35) और जोफ्रा आर्चर को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड 57.4 ओवर के खेल में 158 रन के कुल स्कोर पर 8 विकेट खो चुका था।
 
लंच तक का स्कोर : इंग्लैंड ने लंच के समय तक 5 विकेट खोकर 106 रन बना लिए थे। भोजनकाल के वक्त बेन स्टोक्स 21 और जोस बटलर 9 रन बनाकर क्रीज पर थे।
शेनोन गैब्रियल ने गजब ढाया : मेजबान इंग्लैंड ने कल के स्कोर 35/1 (17.4 ओवर) से आगे खेलना प्रारंभ किया। शेनोन गैब्रियल ने पहले रोरी बर्न्स (30) को अपना शिकार बनाया और फिर जो डेनले (18) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले दिन उन्होंने डोमे सिबली (0) पर आउट किया था। टखने की सर्जरी से उबरने के बाद शेनोन ने शानदार वापसी की और वे 3 विकेट लेने में सफल रहे।

जैसन होल्डर ने इंग्लैंड को लगातार 2 झटके दिए। होल्डर ने जक क्रॉली (10) और ओली पोप (12) अपना शिकार बनाया। 37.4 ओवर में इंग्लैंड 87 रनों के कुल स्कोर पर टॉप ऑर्डर के 5 बल्लेबाज गंवा चुका था।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमे सिबली, जो डेनली, ज़क क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और  जेम्स एंडरसन।
 
वेस्टइंडीज : जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, 6 जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जाररी जोसेफ, केमर रोच और शेनोन गैब्रियल।
ये भी पढ़ें
नेपाल में दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज टीवी चैनलों पर बैन