सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England won the toss and chose to bat
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (10:27 IST)

बारिश बनी 'खलनायक', 17.4 ओवर के बाद मैच रुका, इंग्लैंड का स्कोर 35/1

बारिश बनी 'खलनायक', 17.4 ओवर के बाद मैच रुका, इंग्लैंड का स्कोर 35/1 - England won the toss and chose to bat
साउथेम्पटन। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट बारिश के कारण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बारिश के कारण लंच घोषित कर दिया गया और स्थानीय समयानुसार 1.30 बजे टॉस की रस्म निभाई गई। इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस के वक्त बेन केवल मुस्कुरा दिए जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने मुठ्ठी भींच ली...
 
बारिश के खलल से मैच रुका : एक बार फिर बारिश के खलल के कारण मैच को रोक दिया गया है। 17.4 ओवर में जब इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए थे, तभी तेज बारिश आ गई। खेल रोके जाने के समय रोरी बर्न्स 20 और जो डेनली 17 रन बनाकर नाबाद थे।
 
इंग्लैंड का पहला विकेट 0 पर गिरा : इंग्लैंड की सलामी जोड़ी दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर तब टूट गई, जब डोमेनिक सिबली को  शैनन गेब्रियल ने बोल्ड कर दिया। तब न तो सिबली का और न ही इंग्लैंड का खाता खुला था। 
 
इससे पहले बारिश के कारण समय पर खेल शुरू नहीं हो सका था। टॉस के वक्त भी कवर्स नहीं हटाए गए थे। आउटफील्ड गीली होने के कारण लंच जल्दी ले लिया गया। लंच के बाद पिच का मुआयना किया गया। मौसम विभाग ने पहले दिन बारिश की भविष्यवाणी की थी। पहले दिन 70 ओवर का खेल होने की उम्मीद है।
इससे पहले साउथेम्पटन में रोज बाउल में टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे होना था लेकिन मैदान कवर ढका था। खिलाड़ी हालांकि आउटफील्ड पर वार्म-अप कर रहे थे।
 
वैसे ईसीबी ने रोज बाउल स्टेडियम में दर्शकों के नहीं रहने की कमी अपने तरीके से करने की कोशिश की है। यहां पर चौका या छक्का लगने पर म्युजिक सिस्टम से शोर होगा। जैसा कि दर्शकों की मौजूदगी में होता है।
 
नकली दर्शकों का शोर भले ही क्रिकेटरों को कुछ पल के लिए सांत्वना दे लेकिन यह नकली काम खिलाड़ियों के जोश में कतई इजाफा नहीं करने वाला है। दर्शकों के बिना क्रिकेट मैच ठीक वैसा ही रहेगा जैसे बगैर नमक का खाना...
लेकिन कोरोनावायरस भयानक परिणामों को देखते हुए यह ईसीबी के लिए मजबूरी है, जो बुरी तरह घाटे में चल रहा है। वह टीवी प्रसारण के जरिए कमाई करके अपनी तिजोरी भरने की कोशिश में जरूर रहेगा।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमेनिक सिबली, जो डेनली, ज़क क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और  जेम्स एंडरसन।
 
वेस्टइंडीज : जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जाररी जोसेफ, केमर रोच और शैनन गेब्रियल।