शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Isle of man registers an unwanted record of lowest T20I total against Spain
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (17:15 IST)

T20I का सबसे छोटा स्कोर, 10 रनों पर टीम सिमटी, सिर्फ 2 गेंदो में हुआ लक्ष्य का पीछा

T20I का सबसे छोटा स्कोर, 10 रनों पर टीम सिमटी, सिर्फ 2 गेंदो में हुआ लक्ष्य का पीछा - Isle of man registers an unwanted record of lowest T20I total against Spain
कार्टाजेना:आइल ऑफ मैन ने स्पेन के खिलाफ छठे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सिर्फ 10 रन पर ऑलआउट होकर खेल के इस प्रारूप में सबसे छोटा स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।स्पेन ने रविवार को खेले गये मुकाबले में 11 रन का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाये सिर्फ दो गेंद में हासिल किया और छह मैचों की शृंखला 5-0 से जीत ली।
 
कुछ दिन पहले सिडनी थंडर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में 15 रन पर ऑलआउट होकर टी20 में सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था। आइल ऑफ मैन ने स्पेन के विरुद्ध विस्मरणीय प्रदर्शन कर थंडर्स से यह रिकॉर्ड छीन लिया।
इस दु:स्वप्न जैसे मैच में आइल ऑफ मैन के छह बल्लेबाज शून्य रन पर आउट हुए, जबकि जोसेफ़ बुरोज़ ने सर्वाधिक चार रन बनाये। स्पेन की ओर से आतिफ़ महमूद (चार ओवर, छह रन) ने चार विकेट चटकाये, जबकि मोहम्मद कामरान (चार ओवर, चार रन) ने हैट्रिक लेते हुए चार सफलताएं हासिल कीं। लोर्न बर्न्स ने दो विकेट लेकर इस जीत में योगदान दिया जबकि आइल ऑफ मैन 8.4 ओवर में सिमट गयी।
 
स्पेन को जीतने के लिये सिर्फ 11 रन की दरकार थी और जोसेफ ने पारी की शुरुआत नो बॉल के साथ की। अवैस अहमद उस गेंद पर रन नहीं बना सके, लेकिन अगली दो गेंदों पर उन्होंने दो छक्के जड़कर स्पेन की जीत सुनिश्चित की।(एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
'ICC Trophy ना जीतने पर मुझे माना गया असफल कप्तान', पॉडकास्ट में कोहली ने बताया दिल का दर्द (Video)