रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishan Kishan injured, admitted in hospital
Written By
Last Modified: रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (11:14 IST)

लाहिरू की बाउंसर से ईशान किशन घायल, अस्पताल में भर्ती

लाहिरू की बाउंसर से ईशान किशन घायल, अस्पताल में भर्ती - Ishan Kishan injured, admitted in hospital
धर्मशाला। भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को यहां श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके सिर का स्कैन किया गया।
 
शनिवार को दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाने वाले किशन भारतीय पारी के दौरान चौथे ओवर में लाहिरू कुमारा के बाउंसर पर चोटिल हो गए थे।
 
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर में चोट लगने के बाद तुरंत अपना हेलमेट उतारा जिसके बाद भारतीय चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उनकी जांच की। लाहिरू कुमारा का बाउंसर सिर पर लगने के बाद ईशान किशन को स्कैन के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशन को एहतियात के तौर पर रात भर अस्पताल में ही रखा गया।
 
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अंतिम मैच में विश्राम दिया जा सकता है। ऐसे में मयंक अग्रवाल या वेंकटेश अय्यर कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। भारत तीन मैचों की श्रृंखला में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।
ये भी पढ़ें
IND vs SL 3rd T20 : श्रीलंका ने भारत को दिया 147 रनों का लक्ष्य, शनाका का तूफानी अर्धशतक