शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishan Kishan hits swashbuckling century in vijay hazare trophy
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (19:24 IST)

19 चौके, 11 छक्के, इशान किशन ने 94 गेंदों में जड़े 173 रन, नजरें इंग्लैंड सीरीज पर

19 चौके, 11 छक्के, इशान किशन ने 94 गेंदों में जड़े 173 रन, नजरें इंग्लैंड सीरीज पर - Ishan Kishan hits swashbuckling century in vijay hazare trophy
विजय हजारे टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 94 गेंदो में 173 रन बना डाले। झारखंड की टीम खेलने वाले किशन ने यह पारी मध्यप्रदेश के खिलाफ खेली। इस पारी में इशान किशन ने 11 छक्के और 19 चौके जड़े।

उनकी पारी की मदद से झारखंड ने मध्यप्रदेश के सामने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 422 रन बना लिए हैं।विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। मध्य प्रदेश की टीम इसके जवाब में 18.4 में मात्र 98 रन पर ढेर हो गयी। तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5.4 ओवर में 37 रन देकर छह विकेट झटके। झारखंड को इस जीत से चार अंक मिले।
 
आईपीएल 2020 की खोज रहे इशान किशन ने इस पारी से साबित कर दिया कि मुंबई की टीम ने उनको रीलीज न करके कोई गलती नहीं की है। यही नहीं अपनी इस पारी से वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान भी जरूर खीचेंगे। जिन्हें आगामी इंग्लैंड से होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित करनी है।
 
झारखंड से आए इशान किशन 2016 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। यह विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानता है। 2016 से आईपीएल खेल रहे इशान को सबसे पहले गुजरात लायंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। 2018 से वे मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं।
 
यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपनी पारी से तहलका मचाया हो। 2018 में उन्होंने मात्र 17 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाकर सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया था। आईपीएल 2020 में भी उनका बल्ला जमकर बरसा था। 
 
वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर थे और 14 मैचों में 57 की औसत से उन्होने 516 रन बनाए थे। (वेबदुनिया डेस्क)