शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 CRPF jawans injured in encounter with militants
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (16:31 IST)

उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल, नक्सली साहित्य बरामद

उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल, नक्सली साहित्य बरामद - 2 CRPF jawans injured in encounter with militants
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के टूटी झरिया, झुमरा पहाड़ के जंगल के पास बुधवार देर रात्रि केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सली शिविर लगाकर नक्सली घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इस इलाके की घेराबंदी की।

सूत्रों ने बताया कि लगभग 50 की संख्या में मौजूद उग्रवादियों ने पुलिसबल पर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के सत्येंद्र सिंह और विष्णु सिंह नामक दो सिपाही घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस बीच पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस को देखते ही गोलीबारी करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
किसान की मौत की SIT जांच की मांग, अदालत का दिल्ली सरकार, पुलिस को नोटिस