शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with security forces in Tral, 3 terrorists killed
Last Modified: शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (20:01 IST)

त्राल में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, इस साल अब तक 10 आतंकी मारे गए

त्राल में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, इस साल अब तक 10 आतंकी मारे गए - Encounter with security forces in Tral, 3 terrorists killed
जम्मू। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने अवंतीपोरा के त्राल इलाके में 3 आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ कुछ ही मिनटों तक चली थी। इसके साथ ही कश्मीर में इस साल मरने वाले आतंकियों की संख्या 10 हो गई है।मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। वह किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे, यह भी पता नहीं चला है।

सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि आतंकियों की पहचान होते ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षण विजय कुमार ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

सुरक्षाबलों को त्राल के मंदोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया। बावजूद इसके फायरिंग जारी रही। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को मार गिराया।

दरअसल, शुक्रवार को सुरक्षाबलों के जवान और पुलिस ने संयुक्त रूप से अवंतीपोरा जिले के मंडुरा के एक इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया। घेरा बढ़ता देख छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान उम्मीद की जा रही थी कि सुरक्षाबलों के घेरे में दो से तीन आतंकी छिपे हैं। आखिरकार सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। अभी मारे गए आतंकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें
पीलीभीत में कोरोना टीका लगवाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी की ह्रदय रोग से मौत