• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Demand for SIT inquiry into farmer's death
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (17:42 IST)

किसान की मौत की SIT जांच की मांग, अदालत का दिल्ली सरकार, पुलिस को नोटिस

किसान की मौत की SIT जांच की मांग, अदालत का दिल्ली सरकार, पुलिस को नोटिस - Demand for SIT inquiry into farmer's death
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शनकारी किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान ट्रैक्टर पलटने से 25 वर्षीय एक किसान की मौत होने की घटना की अदालत की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग करने वाली याचिका पर गुरुवार को दिल्ली सरकार और पुलिस से जवाब मांगा।

न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और रामपुर के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को नोटिस जारी किया। रामपुर के जिला अस्पताल में ही मृतक का पोस्टमार्टम किया गया था।

अदालत ने मृतक किसान नवरीत सिंह के दादा की एक याचिका पर यह नोटिस जारी किया, जिन्होंने दावा किया है कि उनके पोते के सिर में गोली लगने के घाव थे। अदालत ने दिल्ली पुलिस को जांच के बारे में सुनवाई की अगली तारीख 26 फरवरी तक एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल का सरकार पर प्रहार, देश को 4 लोग चलाते हैं और नाम सब जानते हैं...