• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Is it curtains to the Shikhar Dhawans illustrious ODI career
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (11:55 IST)

शिखर धवन के वनडे करियर का शायद ही हो शिखर अंत, टीम से हुए ड्रॉप

शिखर धवन के वनडे करियर का शायद ही हो शिखर अंत, टीम से हुए ड्रॉप - Is it curtains to the Shikhar Dhawans illustrious ODI career
शिखर धवन पिछले महीने भारतीय टीम के कप्तान थे और उनकी अगुवाई में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीनों मैचों में सस्ते में आउट होने के बाद उनकी सलामी बल्लेबाजी ही सवालों के घेरे में आ गई। वह सिर्फ एक प्रारुप में ही भारतीय टीम का हिस्सा थे और इससे भी उनको रुखसत कर दिया गया। 
 
श्रीलंका के खिलाफ जब भारतीय वनडे टीम में शिखर धवन को मौका नहीं मिला तो लगभग यह तय हो गया कि शिखर धवन का वनडे करियर समाप्त हो गया है। अगर वह 2023 वनडे विश्वकप की योजनाओँ में रहते तो फिर बोर्ड उन्हें जरुर मौका देता। अगली वनडे सीरीज में भी अब उनको शायद ही मौका मिले।  

लगातार जूझ रहे थे बुरे फॉर्म से

धवन ने अपने पिछले नौ वनडे में से आठ में बुरी तरह संघर्ष किया था। दिल्ली का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज पावर प्ले के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी कर रहा थाजो टीम के लिए हानिकारक साबित हो रहा था।धवन के साथ सबसे बड़ी समस्या यह आ रही थी कि वह पारी की शुरुआत में तेजी से रन नहीं बना पा रहे है। 2019 विश्व कप से पहले उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक का हुआ करता था जबकि 2022 में उनका स्ट्राइक रेट 75 का था।बांग्लादेश से हुई सीरीज में वह एक भी बार दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए थे।ऐसे खिलाड़ी को बाहर करना आसान नहीं था जिसने 167 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वह मौजूदा टीम में रोहित (9454) और विराट कोहली (12471) के बाद भारत के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उनके नाम इस प्रारूप में 6793 रन दर्ज हैं।उन्होंने पिछले दो वर्षों में वनडे में लगभग 1000 रन बनाए हैं। पिछले दो वर्षों में वह केवल इसी प्रारूप में खेले हैं।


3 साल से कर रहे थे शतक का इंतजार

शिखर धवन ने इस फ़ॉर्मेट में आख़िरी बार शतक बनाया था तब से अब तक 29 पारियां हो चुकी हैं। विराट कोहली की तरह शिखर धवन का भी आखिरी शतक साल 2019 में आया था, लेकिन इस साल कोहली ने शतकों का इंतजार पूरा किया और टी-20 में पहला शतक भी बनाया, लेकिन धवन बस इंतजार ही करते रह गए।विश्वकप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने शतक लगाया था। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ जब धवन को कप्तानी मिली थी तो वह 98 रनों पर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें
सफेद गेंद की क्रिकेट में ऋषभ पंत के मौकों का हुआ अंत, किसी भी टीम में नहीं मिली जगह