• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL live scores CSK Kings XI Punjab
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (00:19 IST)

किंग्स इलेवन पंजाब- चेन्नई सुपरकिंग्स मैच हाइलाईट्‍स

किंग्स इलेवन पंजाब- चेन्नई सुपरकिंग्स मैच हाइलाईट्‍स - IPL live scores CSK Kings XI Punjab
मोहाली।चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम धोनी के नाबाद 79 रनों के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मैच के हाईलाइट्‍स... 
 
पंजाब की चेन्नई पर 4 रन से सनसनीखेज जीत
चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बना सका 
महेंद्र सिंह धोनी की मेहनत पर फिरा पानी
धोनी 44 गेंदों पर 79 रनों पर नाबाद रहे
ड्वेन ब्रावो दूसरे छोर पर 4 रन पर नाबाद 
चेन्नई को जीत के लिए 1 गेंदों में चाहिए 11 रन
चेन्नई को जीत के लिए 2 गेंदों में चाहिए 11 रन
चेन्नई को जीत के लिए 3 गेंदों में चाहिए 11 रन
चेन्नई को जीत के लिए 4 गेंदों में चाहिए 16 रन
 

19वें ओवर में टाई ने लुटाए 19 रन
चेन्नई को अंतिम 6 गेंदों में 17 रनों की जरूरत
विकेट पर धोनी और ब्रावो मौजूद 
 
चेन्नई और पंजाब का मैच रोमांचक स्थिति में 
10 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 35 रन
चेन्नई का पांचवां विकेट आउट
टाई की गेंद पर रवींद्र जडेजा 19 रन पर आउट
रवींद्र जडेजा का कैच अश्विन ने लपका
18.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 5 विकेट खोकर 163 रन
12 गेदों में चेन्नई जीत कसे 36 रन दूर
18 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 55 रनों की आवश्यकता
चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 67 रनों की दरकार
16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4 विकेट खोकर 131 रन 
महेंद्र सिंह धोनी 32 और रवींद्र जडेजा 7  रन पर नाबाद
 
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा...रायुडू 49 रनों पर रन आउट
अंबाति रायुडू को कप्तान अश्विन ने रन आउट कर दिया
13.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 113/4 
 
पंजाब के खिलाफ धोनी की चेन्नई टीम पर संकट 
11 ओवर में चेन्नई ने बनाए 3 विेकेट खोकर 94 रन 
महेंद्र सिंह धोनी 17 और अंबाति रायुडू 37 रनों पर नाबाद 
चेन्नई को जीत के लिए 54 गेंदों में 104 रनों की जरूरत 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट आउट...
बिलिंग्स 9 रन बनाकर आउट
अश्विन ने बिलिंग्स को पगबाधा आउट किया
6.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 3 विकेट खोकर 56 रन 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा...
मुरली विजय 12 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
एंड्रयू टाई ने मुरली विजय को बरिंदर के हाथों आउट करवाया
4.1 ओवर चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 39/2 
चेन्नई को करारा झटका..शेन वॉटसन आउट
मोहित शर्मा ने वॉटसन (11) को बरिंदर के हाथों कैच करवाया
2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 1 विकेट खोकर 17 रन 
चेन्नई को जीत के लिए मिला 198 रनों का लक्ष्य 
20 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 197/7
 
पंजाब का सातवां विकेट गिरा...
करुण नायर 29 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
ब्रावो ने करुण नायर को जडेजा के हाथों कैच करवाया
19.4 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 195/7
 
कप्तान अश्विन भी आउट, पंजाब का छठा विकेट गिरा
शार्दुल ठाकुर ने अश्विन को 14 रनों पर पैवेलियन भेजा
19 ओवर में पंजाब का स्कोर 6‍ विकेट खोकर 190 रन 
पंजाब का पांचवा वि‍केट गिरा... 
युवराज सिंह 20 रन बनाकर आउट
चेन्नई के शार्दुल ठाकुर ने युवराज को धोनी के दस्तानों में झिलवाया
आईपीएल के 11वें संस्करण में युवराज अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए
15.3 ओवर में पंजाब टीम का स्कोर 157/5 
 
पंजाब का चौथा विकेट गिरा...फिंच शून्य पर आउट
इमरान ताहिर ने फिंच को पगवाधा आउट किया 
(14.2) ओवर पंजाब टीम का स्कोर 149/4 
पंजाब का तीसरा विकेट गिरा...
मयंक अग्रवाल 30 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
ताहिर की गेंद पर मयंक को रवींद्र जडेजा ने लपका
14.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 3 विकेट खोकर 149 रन 
 
14 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 140 रन
मयंक अग्रवाल 30 और युवराज सिंह 18 रनों पर नाबाद 
 
पंजाब को बहुत बड़ा झटका...क्रिस गेल आउट
वॉटसन ने क्रिस गेल के ताहिर के हाथों कैच करवाया
क्रिस गेल ने 33 गेंदों में 63 रन बनाए 
गेल के बल्ले से निकले 7 चौके और 4 छक्के 
11.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 127 रन 
11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 120 रन 
क्रिस गेल का बल्ला अभी भी आग उगल रहा है
क्रिस गेल ने 32 गेंदों पर 63 रन बनाए हैं 
दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल 19 रन पर नाबाद हैं 
मोहाली के दर्शक क्रिस गेल से छक्कों की मांग कर रहे हैं 
 
किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा...
लोकेश राहुल को हरभजन सिंह ने शिकार बनाया
37 रन बनाने वाले लोकेश का बेहतरीन कैच ब्रावो ने लपका
8 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 96 रन
7 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 92 रन
क्रिस गेल 56 (24 गेंद) और लोकेश राहुल 35 रन (18 गेंद) पर नाबाद 
 
5 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 53 रन
क्रिस गेल 26 और लोकेश राहुल 27 रन पर नाबाद 
गेल ने 16 और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों का सामना किया
क्रिस गेल और राहुल ने दूसरे ओवर में हरभजन को फोड़ा
हरभजन ने दूसरे ओवर में कुल 24 रन लुटाए
मैच का पहला छक्का हरभजन की गेंद पर गेल ने जड़ा
मोहाली स्टेडियम लाल रंग की ड्रेस से पटा पड़ा हुआ है