बेंगलुरु। एबी डी'विलियर्स के शानदार अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर चार विकेट से 'रॉयल जीत' दर्ज की। टॉस हारने के बाद पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई। जवाब में बेंगलूर ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बना लिए। पंजाब और बेंगलूर मैच के हाईलाइट्स...
* बेंगलूर की जीत पर अनुष्का शर्मा ने ताली बजाई
* किंग्स इलेवन पंजाब की हार पर मायूस हुई प्रीति जिंटा
* 19.4 ओवर में बेंगलूर ने 6 विकेट खोकर 159 रन बना डाले
* वाशिंगटन सुंदर 9 और क्रिस वॉक्स 1 रन पर नाबाद
* वाशिंगटन सुंदर ने विजयी चौका लगाया
* बेंगलूर को 5 गेंद में जीत के लिए 1 रन की जरूरत
* पहली ही गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने चौका जड़ा
* पंजाब के लिए आखिरी ओवर मोहित शर्मा ने डाला
* अंतिम 6 गेंदों पर बेंगलूर को पांच रनों की जरूरत
डीविलियर्स 57 रनों पर आउट...
* बेंगलूर ने पांचवां विकेट 18.1 ओवर में गंवाया
* एंड्रूय टाई की गेंद पर डीविलियर्स को नायर ने लपका
* बेंगलूर को 11 गेंदों पर जीत के लिए 10 रनों की जरूरत
* बेंगलूर को 12 गेंदों में जीत के लिए 10 रनों की आवश्यकता
* एबी डीविलियर्स ने मैच का नक्शा पलटा
* 18 ओवर में बेंगलूर का स्कोर 4 विकेट खोकर 146 रन
* एबी डीविलियर्स 57 और मंदीप सिंह 19 रन पर नाबाद
* 16 ओवर में बेंगलूर का स्कोर 4 विकेट पर 115 रन
* डीविलियर्स 34 और मंदीप सिंह 11 रन पर नाबाद
* 24 गेंदों का खेल बाकी रह गया है
* बेंगलूर को जीत के लिए 41 रन चाहिए
* 15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है
* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का स्कोर 4 विकेट खोकर 109
* डीविलियर्स 31 और मंदीप सिंह 9 रन पर नाबाद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का चौथा विकेट गिरा...
* सरफराज खान शू्न्य पर आउट
* अश्विन ने सरफराज को नायर के हाथों कैच करवाया
* बेंगलूर का स्कोर 11.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 87 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का तीसरा विकेट गिरा...
* डिकॉक (45) रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* बेंगलूर का स्कोर 11.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 87 रन
* 11 ओवर के बाद बेंगलूर का स्कोर 2 विकेट खोकर 87 रन
* डिकॉक 45 और एबी डी'विलियर्स 19 रन पर नाबाद
आरसीबी को बहुत बड़ा झटका...विराट कोहली आउट
* बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली 21 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* पंजाब के गेंदबाज मुजीब ने कोहली के डंडे बिखेरे
* विराट कोहली ने 4 चौकों की सहायता से 16 गेंदों में 21 रन बनाए
* 4.5 ओवर में रॉयल चैलेंसर्स बेंगलूर का स्कोर 2 विकेट खोकर 33 रन
बेंगलूर ने पहला विकेट गंवाया...
* ब्रैंडन मैकुलम शून्य रन पर आउट
* अक्षर पटेल ने मैकुलम को मुजीब के हाथों कैच करवाया
* मैच की दूसरी ही गेंद पर पंजाब को मिली कामयाबी
* 0.2 ओवर में बेंगलूर का स्कोर 1 विकेट खोकर 1 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को जीत के लिए मिला 156 रनों का लक्ष्य
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी 155 पर धराशायी (19.2) ओवर
मोहित शर्मा को वाक्स ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया
किंग्स इलेवन पंजाब का नौंवा विकेट आउट
* कप्तान अश्विन 21 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट
* चहल की गेंद पर अश्विन को डिकॉक ने लपका
* पंजाब टीम का स्कोर 153/9 (18.6) ओवर
किंग्स इलेवन पंजाब का आठवां विकेट आउट
* एंड्रयू टाई 7 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* वाक्स की गेंद पर टाई का कैच कोहली ने लपका
* पंजाब टीम का स्कोर 143/8 (17.6) ओवर
* 16 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर 127/7
* कप्तान अश्विन 14 और एंड्रयू टाई 2 रन पर नाबाद
किंग्स इलेवन पंजाब का सातवां विकेट गिरा
* आरसीबी के सामने पंजाब की हालत बेहद खस्ता
* अक्षर पटेल 2 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 122/7 (14.6 ओवर)
किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा
* मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर आउट
* वाशिंगटन सुंदर ने स्टोइनिस को डिकॉक के हाथों झिलवाया
* 13.4 ओवर में पंजाब टीम का स्कोर 110/6
किंग्स इलेवन पंजाब का पांचवा विकेट गिरा
* करुण नायर 29 रन बनाकर आउट
* कुलवंत खेजरोलिया ने नायर को 29 रन पर बोल्ड कर दिया
* 12.6 ओवर में पंजाब टीम का स्कोर 102/5
किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा
* लोकेश राहुल 49 रन पर पैवेलियन लौटे
* राहुल को वाशिंगटन सुंदर ने सरफराज के हाथों कैच करवाया
* 11.1 ओवर में पंजाब टीम का स्कोर 94/4
* 8 ओवरों के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 71/3
* लोकेश राहुल 38 और करुण नायर 12 रन बनाकर नाबाद
* 6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 50 रन
* लोकेश राहुल 24 और करुण नायर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा
* युवराज सिंह 4 रन पर आउट
* उमेश यादव ने तीसरी सफलता अर्जित की
* उमेश यादव ने युवराज सिंह के डंडे बिखेरे
* 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 36/3
किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा
* आरोन फिंच उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा आउट
* पंजाब टीम का स्कोर 32/1 (3.2 ओवर)
किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा
* मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर आउट
* उमेश यादव ने मयंक को डिकॉक के हाथों कैच करवाया
* पंजाब टीम का स्कोर 32/1 (3.1ओवर)
* किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरु
* मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाज