शुक्रवार, 21 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL Fixture between Lucknow and Kolkata shifted to Guwahati
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (12:45 IST)

रामनवमी के कारण का यह मैच अब कोलकाता की जगह होगा गुवाहाटी में

KKRvsLSG के बीच छह अप्रैल का मुकाबला गुवाहाटी में होना तय

रामनवमी के कारण का यह मैच अब कोलकाता की जगह होगा गुवाहाटी में - IPL Fixture between Lucknow and Kolkata shifted to Guwahati
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का छह अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाला घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाना तय है क्योंकि पुलिस ने शहर में इस दिन ‘रामनवमी’ के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की है।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घोषणा की थी कि त्योहार मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक समारोह किए जा रहे हैं।

गांगुली ने PTI (भाषा) को बताया, ‘‘हमने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को मैच को बाद में कराने के लिए सूचित किया है लेकिन शहर में इस मैच को बाद में कराने की कोई गुंजाइश नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा है। ’’हालांकि आईपीएल की ओर से आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।

आईपीएल के 2024 सत्र में भी रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच की तारीख को बदलना पड़ा था। गांगुली ने कहा, ‘‘मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की और उन्होंने कहा कि वे उस दिन पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे। ’’उन्होंने मंगलवार को कहा था, ‘‘अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी तो 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना और प्रबंधित करना असंभव हो जाएगा। ’’