• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 9, Preity Zinta, Sanjay bangar, abused
Written By
Last Updated :नई दिल्ली। , गुरुवार, 12 मई 2016 (19:39 IST)

प्रीति के बचाव में आए बांगड़ और शुक्ला, कहा नहीं दी गाली

प्रीति के बचाव में आए बांगड़ और शुक्ला, कहा नहीं दी गाली - IPL 9, Preity Zinta, Sanjay bangar, abused
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने गुरुवार को इन खबरों को खारिज किया कि 9 मई को मोहाली में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से एक रन से हारने के बाद टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा ने उन्हें अपशब्द कहे। मैच के दौरान टीम के हार पर प्रीति बदहवास हो रही थीं और अब इस मामले पर लीपापोती हो रही है। 
बांगड़ ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, 'आरसीबी के खिलाफ एक रन से हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों के साथ बात हो रही थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तिल का ताड़ बना दिया गया और मनगढंत घटनाएं लिखी गईं। करीबी मैच हारने से दुख होता है लेकिन टीम अच्छा खेल रही है। मुझे किसी ने अपशब्द नहीं कहे। पंजाब की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिये जुझारू प्रदर्शन करती रहेगी।'
 
जिंटा ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, 'मैंने हमारे कोच के लिये अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। मैं किसी के बारे में ऐसे शब्द नहीं बोल सकती। आपकी खबरें गलत हैं और अतिश्योक्तिपूर्ण है। मेरे और संजय के खंडन के बाद भी ये खबरें छपी। मैं इस नकारात्मकता और बकवास से आजिज आ चुकी हूं। हमारी न्यायिक प्रक्रिया धीमी होने के कारण कुछ भारतीय पत्रकार बार- बार कुछ भी अनाप-शनाप लिख देते हैं और सेलिब्रिटीज उनके निशाने पर होते हैं।'

शुक्ला बोले कोई शिकायत नहीं मिली : किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक प्रीति जिंटा और कोच संजय बांगड़ के बीच कथित रूप से हुई कहासुनी और अपशब्द कहे जाने के विवाद पर आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आज कहा कि उन्हें इस बारे में दोनो तरफ से कोई शिकायत नही मिली है और न ही इस खबर के बारे में उन्हें कोई जानकारी है।
 
गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरे आ रही थी कि किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने टीम के मैच हारने के बाद कोच संजय बांगड़ को कथित रूप से अपशब्द कहे थे।
 
ग्रीन पार्क में आईपीएल मैचों की तैयारी का जायजा लेने आये राजीव शुक्ला से आज जब पत्रकारों ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने कहा कि न तो संजय बांगड़ ने अपशब्द कहे जाने बाबत उनसे कोई शिकायत की है और न ही प्रीति जिंटा की तरफ से बांगड़ को लेकर कोई शिकायत मिली है। उन्हें तो इस मामले के बारे में कोई जानकारी ही नही है तो वह इस पर अपना क्या बयान दें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गैर अनुभवी विंस और बॉल इंग्लैंड टेस्ट टीम में