• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. England Test cricket team, James Vince, Jack Ball, England cricket team
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 12 मई 2016 (20:16 IST)

गैर अनुभवी विंस और बॉल इंग्लैंड टेस्ट टीम में

गैर अनुभवी विंस और बॉल इंग्लैंड टेस्ट टीम में - England Test cricket team, James Vince, Jack Ball, England cricket team
लंदन। गैर अनुभवी जेम्स विंस और जैक बॉल श्रीलंका के खिलाफ 19 मई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किए गए हैं।
         
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में विंस और बॉल दो नए चेहरे होंगे। इस सीरीज के लिए 12 सदस्‍यीय टीम का चयन किया गया है। 
            
नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज बॉल और हैम्पशायर के बल्लेबाज विंस के अलावा पूरी टीम वही होगी, जिसने दक्षिण अफ्रीका में जीत दर्ज की थी। विंस को हाल ही में संन्यास लेने वाले जेम्स टेलर की जगह टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड लॉयंस टीम में शामिल थे और दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। बॉल डिवीजन एक में 19 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
              
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स व्हाइटेकर ने कहा, जैक बॉल और जेम्स विंस ने इंग्लैंड लॉयंस टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों टीम में जगह पाने के हकदार थे। दोनों ने अपनी अपनी काउंटी टीमों से खेलते हुए उम्दा प्रदर्शन किया था। श्रीलंका एक युवा टीम है और हम दोनों टीम के बीच एक कड़ी सीरीज होने की उम्मीद जता रहे हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका तीन टेस्ट मैचों के अलावा एकदिवसीय सीरीज भी खेलेंगे। 
 
इंग्लैंड टेस्ट टीम : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, स्टुअर्ट ब्रॉड, निक काम्पटन, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विजेंदर सिंह भिड़ेंगे आंद्रजेज सोल्ड्रा से