गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-11, IPL matches, Virat Kohli, Ajinkya
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (23:21 IST)

आईपीएल 11 : विराट और रहाणे में होगा 'रॉयल' मुकाबला

आईपीएल 11 : विराट और रहाणे में होगा 'रॉयल' मुकाबला - IPL-11, IPL matches, Virat Kohli, Ajinkya
बेंगलुरु। आईपीएल-11 में जीत की लय पर लौट चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स टीमों के बीच रविवार को जबरदस्त मुकाबला होगा। बेंगलुरु और राजस्थान दोनों ने शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद टूर्नामेंट में विजयी वापसी कर ली है।


बेंगलुरु ने कल अपने ही मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट शेष रहते चार विकेट से हराया था जबकि राजस्थान ने जयपुर में वर्षा बाधित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से पराजित किया था। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम के लिए इस समय सबसे सुखद बात यह है कि उसके स्टार और विस्टफोटक बल्लेबाज़ एबी डी'विलियर्स अपनी फार्म में लौट चुके हैं।

डी'विलियर्स ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम को चार विकेट पर 87 रन की नाजुक स्थिति से उबारते हुए 57 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई। डी'विलियर्स ने 40 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के उड़ाए। कप्तान विराट अच्छी शुरुआत तो कर रहे हैं लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहे हैं। विराट ने पिछले दो मैचों में 31 और 21 रन बनाए हैं।

क्विंटन डी कॉक का ओपनिंग में 47 रन बनाना विराट के लिए एक और अच्छी खबर है। बेंगलुरू का गेंदबाजी आक्रमण उमेश यादव, क्रिस वोक्स और कुलवंत खेजरोलिया की मौजूदगी में सशक्त है। दूसरी ओर राजस्थान के लिए रहाणे ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। रहाणे ने दिल्ली के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी।

राजस्थान को अपने करिश्माई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से मैच विजई प्रदर्शन की उम्मीद है जो दो मैचों में अभी तक टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतर सके हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे अपने टेस्ट कप्तान विराट को इस मुकाबले में चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस मैच में मिली जीत किसी भी टीम का मनोबल मजबूत कर देगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
CWG 2018 : सिंधू और साइना के बीच होगी 'स्वर्ण' के लिए जंग