मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Pat Cummins Australia IPL-11
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (14:53 IST)

पीठ की चोट के कारण पैट कमिंस आईपीएल से बाहर

पीठ की चोट के कारण पैट कमिंस आईपीएल से बाहर - Pat Cummins Australia IPL-11
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस बार बार उभरने वाली पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए और टी20 लीग में चोटिल खिलाड़ियों की लंबी होती सूची में शामिल हो गए। मुंबई इंडियन्स ने कमिंस को 5.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।

घायल होने के कारण आईपीएल में न खेलने वाले खिलाड़़ियों की सूची में वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी माइकल स्टार्क के साथ शामिल हो गए। चोटिल खिलाड़ियों कागिसो रबाडा, नाथन कूल्टर-नाइल और केदार जाधव शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मुंबई इंडियन्स के साथ आईपीएल के पहले मैच के दौरान जाधव के घुटने की मांसपेशियों में चोट लग गई थी।

कमिंस पूर्व में भी पीठ की चोट से परेशान रहे हैं और अपने अंतरराष्ट्रीय सत्र के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 13 टेस्ट मैच खेले। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में खेली गई टेस्ट श्रृंखला के चौथे मैच में वे चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो डेविड बीकले ने कमिंस की वापसी को लेकर कहा कि पैट अब रैहिबिलिटेशन के लिए जाएंगे और हम चोट से उबरने की स्थिति का जायजा करने के लिए कुछ हफ्तों में दोबारा उनका स्कैन करेंगे।
ये भी पढ़ें
जीत की तलाश में उतरेंगे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स