आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला मुंबई और चेन्नई में
नई दिल्ली। वीवो इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रहे दो बार के विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच सात अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का 11वां संस्करण सात अप्रैल से 27 मई तक देश के नौ स्थलों में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 51 दिन तक चलेगा। टूर्नामेंट के लीग मैच सात अप्रैल से 20 मई तक होंगे। फाइनल 27 मई को होगा। दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई की टीमें क्रमशः सवाई मानसिंह स्टेडियम और एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलेंगीं।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने तीन घरेलू मैच इंदौर में और चार मैच मोहाली में खेलेगी। 11वें संस्करण में 12 मैच शाम चार बजे और 48 मैच रात आठ बजे से खेले जाएंगे। क्वालीफ़ायर एक के विजेता और क्वालीफ़ायर दो के विजेता के बीच फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में रविवार 27 मई को खेला जाएगा। (वार्ता)