गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara Yorkshire
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (17:55 IST)

यॉर्कशायर से करेंगे पुजारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी

यॉर्कशायर से करेंगे पुजारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी - Cheteshwar Pujara Yorkshire
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अगस्त में इंग्लैंड दौरे की तैयारी यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलकर करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से 11 सितंबर तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।


यॉर्कशायर के विदेशी खिलाड़ियों में पुजारा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के साथ अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं और वह काउंटी से पहले सात अप्रैल को लीड्स ब्रैडफोर्ड के खिलाफ दोस्ताना अभ्यास मैच में भी खेलेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हाल में हुई नीलामी में पुजारा को किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी अहमियत काफी है और वह टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर के बल्लेबाज हैं।

यॉर्कशायर के साथ पुजारा ने करार काफी सप्ताह पहले कर लिया था लेकिन इंग्लिश काउंटी टीम ने आईपीएल नीलामी के बाद जाकर इसकी घोषणा की है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पूर्व भारतीय बोर्ड ने 14 से 18 जून तक अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम के एकमात्र टेस्ट की घोषणा भी की है जो अफगान टीम का टेस्ट पदार्पण है।

पुजारा इस मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे लेकिन यॉर्कशायर को उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज हैम्पशायर दौरे के लिए समय पर वापसी कर लेंगे। दूसरे विदेशी बल्लेबाज के शामिल होने से यॉर्कशायर के पास 2018 में टेस्ट के शीर्ष छह में से तीन बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे, जिनमें जो रूट तीसरे नंबर पर हैं। रूट को भी आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा।

पुजारा ने प्रथम श्रेणी में रिकॉर्ड 12 दोहरे शतक लगाए हैं। काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने तीन अर्धशतक और तीन शतकों सहित 816 रन बनाए हैं। यॉर्कशायर के निदेशक (क्रिकेट) मार्टिन मोक्सन ने कहा चेतेश्वर बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं।

मोक्सन ने कहा हम उनके टीम से जुड़ने पर खुश हैं। उनकी मौजूदगी से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का दबाव कुछ कम होगा। जैसा उन्होंने 2015 में किया था उम्मीद है कि वह इस बार भी इंग्लिश परिस्थितियों में वैसा ही खेलेंगे। पुजारा ने पिछले सत्र में नॉटिंघमशायर  की ओर से खेला था और डर्बीशायर के लिए भी काउंटी खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान पर बड़ी जीत, भारत अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में