गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 11, Hardik Pandya, Mumbai Indians
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (22:27 IST)

हार्दिक पांड्या अगले मैच तक फिट हो जाएंगे : रोहित शर्मा

हार्दिक पांड्या अगले मैच तक फिट हो जाएंगे : रोहित शर्मा - IPL 11, Hardik Pandya, Mumbai Indians
मुंबई। मुंबई इंडियन्स के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले मैच के दौरान हार्दिक पांड्‍या के पांव में चोट लग गई थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई की यह ऑलराउंडर गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जाएगा।


चेन्नई के खिलाफ मैच में दूसरा रन लेने के प्रयास में पांड्‍या का टखना मुड़ गया था। रोहित ने आज कहा, वह अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं। उनका टखना मुड़ गया था और उसने चार ओवर किए।

पांड्‍या ने कहा कि अभी हमारे पास अगले मैच के लिए तीन दिन का समय है। मुझे लगता है कि वह तब तक फिट हो जाएगा। चेन्नई ने इस मैच में मुंबई को एक गेंद शेष रहते हुए एक विकेट से हराया।