शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indias woman tour of australia postponed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (21:02 IST)

कोरोना के चलते भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित

कोरोना के चलते भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित - Indias woman tour of australia postponed
सिडनी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जनवरी 2021 में होने वाला ऑस्ट्रेलिया का दौरा अगले सत्र तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच जनवरी 2021 में तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाने थे।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकली ने यहां गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुये कहा, “हमें अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीम के बीच एक विस्तारित कार्यक्रम की उम्मीद है जो दोनों देशों में क्रिकेट प्रशंसकों के लिये काफी मनोरंजक होगा। हमें शुरुआत में इस गर्मी में भारत के साथ खेलने की उम्मीद की थी, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभाव के कारण मजबूरन इस दौरे को अगले सीजन तक स्थगित करना पड़ा।”
 
हॉकली ने कहा कि इस साल मार्च में अविस्मरणीय आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल का साक्षी बने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर एक बार फिर भारतीय महिला टीम की मेजबानी करना शानदार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगले सत्र तक दौरे का विस्तार करने की योजना है, जिसमें तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल किये जाएंगे। मैचों की नयी तिथियों और स्थान की जल्द घोषणा की जायेगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कनकशन इस कंगारू बल्लेबाज के लिए है शगुन, रिकॉर्ड हैं गवाह