शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India managed to win one test this year
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (18:51 IST)

साल 2020 में टीम इंडिया को टेस्ट में 3 हार के बाद मिली एकमात्र जीत

साल 2020 में टीम इंडिया को टेस्ट में 3 हार के बाद मिली एकमात्र जीत - India managed to win one test this year
अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को आठ विकेट से पीटकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 200 रन पर समेटा और जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
 
हालांकि इस साल यह भारत की एकमात्र टेस्ट जीत रही। साल 2020 में टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले , पहले 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इन चार टेस्ट मैचों में से भारत ने 2 न्यूजीलैंड के विरुद्ध और 2 ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले। भारत को सभी हार पहले बल्लेबाजी करते वक्त मिली। शायद मेलबर्न में भारत का टॉस हारना फायदेमंद रहा और टीम इंडिया को अंत में बल्लेबाजी करने को मिली। 
 
पहला टेस्ट - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत 8 विकेट से हारा
 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तूफानी गेंदबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 8 विकेट से मात दे दी  थी और बॉडर गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। 
 
भारत के पास पहली पारी के आधार पर  53 रन की बढ़त थी। लेकिन मात्र 36 रनों पर भारत की दूसरी पारी सिमट गई और इस आधार पर वह ऑस्ट्रेलिया को महज 90 रनों का लक्ष्य दे पायी। जो ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर पा लिया।
 
दूसरा टेस्ट - भारत बनाम न्यूजीलैंड- भारत 7 विकेट से हारा
 
क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड की अनुशासित टीम ने दूसरे टेस्ट में 3 दिन के भीतर भारत को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। भारत के 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 36 ओवरों में 3 विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। 
 
पहली पारी में भारत ने 242 रन बनाए लेकिन पहली पारी के आधार पर उसको सिर्फ 7 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में टिम साउथी (36 रनों पर 3 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रनों पर 4 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और सिर्फ 124 रन ही बना पाया। 132 रनों का लक्ष्य मेजबान ने 3 विकेट खोकर बना लिया।
 
पहला टेस्ट - भारत बनाम न्यूजीलैंड- भारत 10 विकेट से हारा
 
आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद भारतीय टीम की यह पहली हार हुई। वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए थे। वहीं न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 348 रन पर समाप्‍त हुई थी। सिर्फ 9 रनों के लक्ष्य को मेजबानों ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल के पिता नहीं बन पाए क्रिकेटर, लेकिन बेटे को बनाया स्टार बल्लेबाज