शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tim paine unpleased with the aussie team performance
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (01:14 IST)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पूरी टीम के प्रदर्शन से निराश

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पूरी टीम के प्रदर्शन से निराश - Tim paine unpleased with the aussie team performance
मेलबर्न:भारत के हाथों दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली आठ विकेट की करारी हार से निराश नजर आ रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मंगलवार को कहा कि टीम ने खेल के हर विभाग में काफी खराब प्रदर्शन किया।
 
पेन ने चौथे दिन ही मिली हार के बाद कहा, “हम बहुत निराश हैं। हमने चारों दिन खराब और ढीले रवैये से क्रिकेट खेला। भारतीय टीम को जीत का श्रेय देना होगा जिसने हमें बल्ले, गेंद और यहां तक कि क्षेत्ररक्षण में भी गलतियों के लिये मजबूर किया।”
 
कप्तान ने कहा किजब आप एक बेहतर टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो यह आपको बहुत महंगा पड़ता है, लेकिन फिर से भारतीय टीम को श्रेय देने की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने हमें लगातार दबाव में रखा। हमारे खेमे में बल्लेबाजी एक समस्या है, जिसे हल करने की जरूरत है। कैमरून ग्रीन ने अपनी काबिलियत दिखायी है और यह सबने देखा भी है। जैसे-जैसे वह और मैच खेलेंगे, और बेहतर होते जाएंगे जो रोमांचक होगा। आगामी मैचों में हम वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी बिग बैश लीग (बीबीएल) खेलने के लिये जाएं, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी साथ ही रहेंगे।
 
भारत के खिलाफ दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट आठ विकेट से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन तीसरे अंपायर के फैसलों पर नाखुश नजर आ रहे हैं।दूसरी पारी में हॉटस्पॉट में बाहरी किनारा लगने का कोई निशान न आने के बावजूद उन्हें आउट दे दिया गया था। भारत की ओर से रिव्यू लेने के बाद स्निको में बाहरी किनारे की पुष्टि के आधार पर यह निर्णय लिया गया था। स्निको की पुष्टि के बाद भी पेन यह मानने को तैयार नहीं कि गेंद उनके बल्ले से लगी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 101 रनों से हराया