मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky ponting miffed with aussie batsman
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (18:42 IST)

2.5 की रनरेट से कैसे जीतोगे टेस्ट ? रिकी पोंटिंग ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लताड़ा

2.5 की रनरेट से कैसे जीतोगे टेस्ट ? रिकी पोंटिंग ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लताड़ा - Ricky ponting miffed with aussie batsman
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्तमान श्रृंखला में भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करने में नाकाम रहने के लिये मंगलवार को अपने देश के बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की और कहा कि उन्हें असफलता से बचने के लिये आउट होने के डर को दूर भगाना होगा।
 
भारत ने एडीलेड में शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की। भारत पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया था।
 
पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ने वहां (एडीलेड) 195 तथा यहां 191 और 200 रन बनाये। यह टेस्ट क्रिकेट मैच की बल्लेबाजी नहीं है। और मेरी चिंता यह है कि उन्हें ये रन बनाने में बहुत समय लगा। यह मेरा मुख्य मुद्दा है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें थोड़ा जज्बा दिखाना होगा। वे आउट होने से डर नहीं सकते। उन्हें निर्भीक होकर क्रीज पर उतरकर रन बनाने चाहिए और उन्हें ये रन 2.5 रन प्रति ओवर की दर से अधिक तेजी से बनाने होंगे।’’
 
इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने एडीलेड और यहां (मेलबर्न) में 2.5 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाये। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछली श्रृंखला में भी ऐसा किया था और तब उन्हें हार मिली थी। मुझे लगता है कि उन्हें खेलने के अपने तरीके पर गौर करने की जरूरत है। ’’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कपिल से लेकर सचिन तक, टीम इंडिया की वापसी से सब गदगद