शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. INDvsAUS 2nd test
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (07:44 IST)

INDvsAUS : मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब

INDvsAUS : मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब - INDvsAUS 2nd test
मेलबर्न। टीम इंडिया मंगलवार को मेलबर्न टेस्ट में जीत के करीब पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरी पारी में मात्र 200 रनों पर समेट दिया और उसे जीत के लिए मात्र 70 रनों की दरकार है। 
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन ने 45 और मैथ्यू वेड ने 40 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने 3, बुमराह और जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए। 
 
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था। रहाणे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई थी। 
 
3 मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट जीतकर श्रृंख्‍ला में 1-0 के आगे चल रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत, 8 विकेट से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट