मिताली के रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक से भारत ने जीती सीरीज
नागपुर। कप्तान मिताली राज के रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को गुरुवार को 28 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। इंग्लैंड ने एमी जोंस की 94 रन की शानदार पारी के बावजूद नौ विकेट पर 201 रन बनाए।
भारत के लिए झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लिए। भारत ने स्मृति मंधाना के 53, कप्तान मिताली के नाबाद 74 और दीप्ति के नाबाद 54 रन की बदौलत 45.2 ओवर में दो विकेट पर 202 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दीप्ति अपने हरफनमौला खेल की बदौलत 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनीं। मिताली ने अपना 56वां फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया और नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। मिताली ने वनडे में छह शतक और 50 अर्धशतक बनाए हैं। (वार्ता)