• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. indian women cricket team beat sri lanka by 5 wickets
Written By
Last Modified: कोलंबो , शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (16:56 IST)

महिला क्रिकेट : जेमिमा की अर्द्धशतकीय पारी से टी-20 में भारत ने श्रीलंका हराया

Women's Cricket
कोलंबो। युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की ताबड़तोड़ 57 रन की पारी के दम पर भारत ने पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के तीसरे मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को पांच विकेट से शिकस्त देकर 2-0 की बढ़त कायम कर ली। श्रृंखला का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
 
 
टॉस जीत कर गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन ही बनाने दिए। भारत ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए शशिकला सिरिवर्धने ने 35 और नीलाक्षी डि सिल्वा ने 31 रन का योगदान दिया। भारत की तेज गेंदबाज अरूंधति रेड्डी ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए दो सफलता हासिल की।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए श्रृंखला के पहले मैच में 36 की पारी खेलने वाली जेमिमा ने आज 40 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाएं। उन्होंने हरमनप्रीत (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। पारी के 16वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को चामरी अटापट्टू ने पवेलियन (29 रन पर दो विकेट) भेजा। इसके बाद वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद11) और अनुजा पाटिल (नाबाद आठ) ने 19वें ओवर में जीत की औपचारिक्ता पूरी की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओसाका ने तोक्यो फाइनल में प्रवेश किया