रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mithali Raj, India, Sri Lanka, Women's cricket
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (00:02 IST)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की श्रीलंका पर रोमांचक जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की श्रीलंका पर रोमांचक जीत - Mithali Raj, India, Sri Lanka, Women's cricket
गाले। कप्तान मिताली राज (52) और विकेटकीपर तान्या भाटिया (68) के शानदार अर्द्धशतकों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को 7 रन से हरा दिया। भारतीय टीम की 3 मैचों की सीरीज में यह लगातार दूसरी जीत है। भारतीय टीम ने पहला मैच 9 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलेंगी।
 
 
भारत ने 50 ओवरों में 219 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चुनौती को 48.1 ओवरों में 212 रन पर थाम लिया। भारत के 4 विकेट मात्र 66 रनों पर गिर जाने के बाद मिताली और तान्या ने 5वें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। मिताली ने 121 गेंदों पर 52 रनों की पारी में 4 चौके लगाए। मिताली के वनडे करियर का यह 51वां अर्द्धशतक था।
 
तान्या ने 66 गेंदों पर 68 रनों की तेजतर्रार पारी में 9 चौके लगाए। दयालान हेमलता ने 31 गेंदों पर 35, स्मृति मंधाना ने 14 गेंदों पर 14 और शिखा पांडे ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए। चामरी अटापट्टू ने 42 रनों पर 3 विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई पारी में चामरी अटापट्टू ने 95 गेंदों पर 57 और शशिकला सिरिवर्धने ने 91 गेंदों पर 49 रन बनाए। श्रीलंका के पास 47वें ओवर तक 7 विकेट पर 205 रन के स्कोर के साथ मैच जीतने का अच्छा मौका था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका से यह मौका छीन लिया।
 
श्रीलंका की 3 बल्लेबाज रन आउट हुईं। मानसी जोशी ने 49 रनों पर 2 विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रनों पर 2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने आखिरी विकेट लेकर श्रीलंका की पारी समेट ली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गावस्कर की कोहली को नसीहत, क्षेत्ररक्षण सजाने और गेंदबाजी बदलाव को सीखें