• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian eves post highest ever ODI score against Ireland
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 15 जनवरी 2025 (15:39 IST)

महिला क्रिकेट टीम ने बनाया भारतीय वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को दिया रिकार्ड 436 रनों का लक्ष्य

महिला क्रिकेट टीम ने बनाया भारतीय वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर - Indian eves post highest ever ODI score against Ireland
INDvsIRE प्रतिका रावल (154) और कप्तान स्मृति मंधाना (135) की तूफानी शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने बुधवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड को जीत के लिए रिकार्ड 436 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रतिका रावल और कप्तान स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए रिकार्ड 233 रनों की साझेदारी की। 27वें ओवर में ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने स्मृति मंधाना को आउट कर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। मंधाना ने 80 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के लगाते हुए (135)रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 70 गेंदों में अपना 10वां एकदिवसीय शतक भी पूरा किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी ऋचा घोष ने प्रतिका रावल के साथ दूसरे विकेट लिये 104 रनों की साझेदारी की। 39वें ओवर में आर्लीन केली ने ऋचा घोष को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। ऋचा घोष ने 42 गेदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से (59) रन बनाये।

दोहरे शतक की ओर बढ़ रही प्रतिका रावल को 44वें ओवर में फ्रेया सार्जेंट ने डेम्पसी के हाथों कैच आउट कराया। प्रतिका रावल ने 129 गेंदों में 20 चौके और एक छक्का लगाते हुए (154) रन बनाये। रावल तीसरी ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने 150 के आंकड़े का पार किया है। तेजल हसबनिस (28), हरलीन देओल (15)रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति शर्मा (11) और जेमिमा रॉड्रिग्स (चार) रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आयरलैंड की ओर से ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने दो विकेट लिये। आर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)


भारत महिला बल्लेबाजी..
बल्लेबाज.......................................................रन
प्रतिका रावल कैच डेम्पसी बोल्ड सार्जेंट...............154
स्मृति मांधना कैच कैनिंग बोल्ड प्रेंडरगस्ट ............135
ऋचा घोष बोल्ड केली .....................................59
तेजल हसबनिस कैच डेलेनी बोल्ड प्रेंडरगस्ट..........28
हरलीन देओल कैच प्रेंडरगस्ट बोल्ड डेम्पसी...........15
जेमिमा रॉड्रिग्स नाबाद.......................................04
दीप्ति शर्मा नाबाद.............................................11
अतिरिक्त...................................29रन

कुल 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन

विकेट पतन: 1-233, 2-337, 3-387, 4-415, 5-419

आयरलैंड गेंदबाजी..
गेंदबाज................ओवर..मेडन..रन..विकेट
ऑर्ला प्रेंडरगस्ट.........8......0.....71....2
अवा कैनिंग..............8......0.....64....0
आर्लीन केली.............7.....0.....66....1
फ्रेया सार्जेंट..............8......0.....68.....1
जॉर्जिना डेम्पसी........10......0....65.....1
अलाना डालजेल........3......0....28.....0
लॉरा डेलेनी..............6.......0....59....0


ये भी पढ़ें
10वां वनडे शतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना बनी पहली भारतीय महिला बल्लेबाज