शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricketer Yuvraj Singh Biopic announced by T Series, will be produced by Bhushan Kumar and Ravi Bhagchandka
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (13:54 IST)

Yuvraj Singh Biopic : युवराज पर जल्द ही बनेगी फिल्म, कौन निभाएगा क्रिकेटर का किरदार?

Yuvraj Singh Biopic : युवराज पर जल्द ही बनेगी फिल्म, कौन निभाएगा क्रिकेटर का किरदार? - Indian cricketer Yuvraj Singh Biopic announced by T Series, will be produced by Bhushan Kumar and Ravi Bhagchandka
Yuvraj Singh Biopic announced : युवराज सिंह के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, युवराज सिंह की बायोपिक जल्द ही बड़े परदे पर दिखाई देगी। इसका अनाउंसमेंट हो चूका है। युवराज सिंह की बायोपिक की घोषणा मंगलवार को टी-सीरीज़ फिल्म्स (T-Series) के ऑफिसियल इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल के जरिए की गई। ट्वीट के अनुसार, फिल्म का अस्थायी शीर्षक सिक्स सिक्सेज़ (Six Sixes) है, और यह बायोपिक युवराज सिंह के विश्व कप हीरो से लेकर कैंसर सरवाइव करने की जर्नी को लेकर होगी। 

भूषण कुमार और रवि भगचांदका इस बायोपिक को मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार (Bhushan Kumar), जो Animal और Kabir Singh जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, युवराज की बायोपिक के लिए रवि भागचंदका (Ravi Bhagchandka) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। रवि ने इससे पहले 2017 की सचिन तेंदुलकर डॉक्यूमेंट्री, सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स को Shrikant Bhasi के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था।


हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस फिल्म में युवराज के किरदार में कोनसे एक्टर नजर आएंगे। लेकिन कुछ फैन्स ने कहा कि सिद्धांत चतुवेर्दी (Siddhanth Chaturvedi) को उनका रोल करना चाहिए, तो किसी ने रणबीर सिंह का नाम लिया तो किसी ने कहा प्रभास उनके किरदार में खूब जचेंगे। 
2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ने अपनी जिंदगी में कई संघर्ष देखे। विश्व कप के दौरान वे कैंसर से जूझते रहे लेकिन रुके नहीं। उन्होंने अपने देश को जीताने में जी जान लगा दी थी। 


वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म उनके आइकोनिक मोमेंट को भी रिक्रिएट करेगी जब उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे। 
 
युवराज ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। 



दृश्यम 2 और कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाने वाले भूषण कुमार ने युवराज की बायोपिक को लेकर अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा "युवराज सिंह का जीवन लचीलेपन, विजय और जुनून की एक सम्मोहक कहानी है। एक होनहार क्रिकेटर से एक क्रिकेट नायक और फिर वास्तविक जीवन में एक नायक तक की उनकी यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं एक ऐसी कहानी लाने के लिए रोमांचित हूं जिसकी जरूरत है,इसे बड़े स्क्रीन के माध्यम से बताया और सुना जाएगा,”