बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Samoa Batter Darius Visser breaks Yuvraj Singh's World Record For Most T20I Runs In An Over
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (16:05 IST)

1 ओवर में 39 रन जड़ डेरियस विसेर ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

1 ओवर में 39 रन जड़ डेरियस विसेर ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड - Samoa Batter Darius Visser breaks Yuvraj Singh's World Record For Most T20I Runs In An Over
(Photo Credit : X)

Samoa Batter Darius Visser breaks Yuvraj Singh's Record
: समोआ के डेरियस विज़सर (Darius Visser) ने मंगलवार, 20 अगस्त को एक ओवर में 39 रन बनाकर दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजधानी शहर एपिया में टी20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान विज़सर ने एक ही ओवर में 39 रन बनाकर खेल के T20I प्रारूप में एक ही ओवर में सबसे अधिक रन बनाए।

विज़सर ने युवराज (2007), किरोन पोलार्ड (2021), दीपेंद्र सिंह ऐरी (2024) निकोलस पूरन (2024) और रोहित शर्मा/रिंकू सिंह (2024) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, इन खिलाड़ियों ने ने टी20I प्रारूप में एक ही ओवर में 36 रन बनाए थे।

अगर एक ही ओवर में छह छक्के लगाने की बात की जाए तो पांच बार यह कारनाम पहले भी हो चुका है। वर्ष 2007 में भारत के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज थे उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने वर्ष 2021 में श्रीलंका के खिलाफ और 2024 में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी एक ही ओवर में छह छक्के जड़े।
 
अन्य दो अवसरों पर एक ही ओवर में छह छक्के नहीं लगे थे लेकिन एक्स्ट्रा गेंदों की मदद से एक ओवर में टीम के स्कोर में 36 रनों की वृद्धि हुई थी। टी-20 विश्वकप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ निकोलस पूरन की बल्लेबाजी के दौरान वेस्टइंडीज की पारी में यह कीर्तिमान बना था। 2024 में ही अफगानिस्तान के खिलाफ यह कारनामा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर बनाया था।



विसेर ने तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के मारे। इस ओवर में तीन नोबॉल भी शामिल थीं जिससे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड बन गया।

 The record for most runs off a single Men's T20I over has been shattered 
इस 28 वर्षीय बल्लेबाज का यह केवल तीसरा टी20 मैच था। उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों और 14 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए।
 
इससे पहले पांच अवसरों पर किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 36 रन दिए। इन गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड (2007), अकिला धनंजय (2021), करीम जन्नत (2024), कामरान खान (2024) और अजमतुल्लाह उमरजई (2024) शामिल हैं।
 
विसेर इस प्रारूप में शतक बनाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज हैं। उनकी इस पारी के बावजूद समोआ की टीम 174 रन पर आउट हो गई। विसेर के बाद उनकी टीम की तरफ से दूसरा सर्वोच्च स्कोर कप्तान कालेब जसमत का 16 रन था।
 
वनातु (Vanuatu) की टीम ने इसके जवाब में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में वह नौ विकेट पर 164 रन ही बना पाई और 10 रन से मैच हार गई।