• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand legend Colin Munro retired from international cricket after not getting a place in the T20 World Cup Squad
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2024 (13:43 IST)

T20 World Cup : टीम में जगह नहीं मिलने के बाद कोलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Colin Munro ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच 2020 में भारत के खिलाफ टी20 खेला था

टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने के बाद न्यूजीलैंड दिग्गज मुनरो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लिया, Colin Munro retirement news - New Zealand legend Colin Munro retired from international cricket after not getting a place in the T20 World Cup Squad
Colin Munro Retirement Hindi News : न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने आगामी टी20 विश्व कप (New Zealand T20 World Cup Team) के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
 
मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 मैच खेलकर 3010 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उनका औसत 156 . 44 रहा। वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने सभी टी20 स्पर्धाओं में मिलकर 10000 से अधिक रन बनाए हैं।
 
उन्होंने 428 टी20 मैचों में 10961 रन बनाए हैं जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 141.25 रहा।
 
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच 2020 में भारत के खिलाफ टी20 खेला था।
 
मुनरो ने एक बयान में कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से रहा। मैंने 123 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिस पर मुझे गर्व है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मैने लंबे समय से नहीं खेला है लेकिन मुझे वापसी की उम्मीद बनी हुई थी। अब न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप टीम के ऐलान के बाद मेरे लिए विदा लेने का सही समय है।’’

 
वह दुनिया भर में टी20 लीग खेलते रहेंगे। (भाषा)


NZ Squad for T20 World Cup 2024
ये भी पढ़ें
क्या KL Rahul बचे हुए दो मैचों से पहले ही छोड़ देंगे कप्तानी? मिले सवालों के कुछ जवाब