शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket players worship Baba Mahakal at Ujjain ahead of third ODI
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2023 (15:47 IST)

INDvsNZ मैच से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंच खिलाड़ियों ने की शिव आराधना, सूर्यकुमार ने मांगी यह मन्नत

INDvsNZ मैच से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंच खिलाड़ियों ने की शिव आराधना, सूर्यकुमार ने मांगी यह मन्नत - Indian cricket players worship Baba Mahakal at Ujjain ahead of third ODI
इंदौर: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम, अंपायरों और अधिकारियों ने सोमवार सुबह यहां प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया और तड़के होने वाली भस्म आरती में भाग लिया।

खिलाड़ियों ने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की अल सुबह होने वाली भस्मारती भी देखी। खिलाड़ियों ने आरती के बाद सोला पहनकर गर्भगृह में बाबा का जल से अभिषेक किया। सूर्य कुमार ने इंदौर में होने वाले न्यूजीलैंड के साथ मैच में जीत और ऋषभ पंत के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।
 
मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि सुबह की आरती में हिस्सा लेने और महाकाल देवता को जल अर्पित करने वालों में वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव शामिल थे।उज्जैन के लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया ने धार्मिक नगरी में उनका स्वागत किया।
 
गुरु ने कहा कि बाद में 25 लोगों के दल ने आशीर्वाद लेने के लिए महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत श्री विनीत गिरि जी महाराज के आवास का दौरा किया।
 
इससे पहले रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक दिवसीय मैचों की जारी श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मुकाबले के लिए रविवार को इंदौर पहुंचीं। यह मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को शहर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है।
 
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें रायपुर से विशेष विमान के जरिये इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं जहां से उन्हें बस के जरिये होटल ले जाया गया।
चश्मदीदों के मुताबिक दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे पर कई क्रिकेट प्रेमी जमा थे। पुलिस ने वहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे।
 
एमपीसीए अधिकारी ने बताया कि न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास के लिए सोमवार (23 जनवरी) को दोपहर के सत्र में होलकर स्टेडियम पहुंचेगी, जबकि भारतीय टीम वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के तहत सोमवार शाम स्टेडियम पहुंच सकती है।
गौरतलब है कि रायपुर में शनिवार (21 जनवरी) को खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने न्यूजीलैंड के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था जिससे मेजबान टीम ने आठ विकेट की जीत के साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी।