सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket
Written By
Last Modified: फातुल्ला , मंगलवार, 9 जून 2015 (23:36 IST)

भारत पर रहेगा रैंकिंग बचाने का दबाव

World cricket rankings
फातुल्ला। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की टेस्ट टीम भारत पर बांग्‍लादेश के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में अपनी रैंकिंग बचाने का दबाव रहेगा।
भारत इस समय टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका (130) और ऑस्‍ट्रेलिया (108) के बाद 99 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के एक बराबर 99 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना में भारत तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है।
 
इंग्लैंड (97) और पाकिस्तान (97) पांचवें और छठे स्थान पर हैं। बांग्‍लादेश 39 रेटिंग अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। बांग्‍लादेश के पास इस टेस्ट मैच में गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। यदि भारत इस मैच में हारता है तो वह 95 अंकों पर खिसक जाएगा और साथ ही सातवें स्थान पर गिर जाएगा।
 
यदि यह मैच ड्रॉ रहता है तो भारत 97 अंकों पर पहुंच जाएगा और चौथे स्थान पर गिर जाएगा। इस सूरत में भारत इंग्लैंड और पाकिस्तान से आगे रहेगा। यदि भारत जीत जाता है तो उसे एक अंक मिलेगा और उसका तीसरा स्थान बरकरार रहेगा। (वार्ता)