मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Captain Virat Kohli Fans India-Bangladesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 नवंबर 2019 (18:32 IST)

कोहली से मिलने की ख्वाहिश के साथ मैदान में घुसा प्रशंसक हिरासत में लिया गया

कोहली से मिलने की ख्वाहिश के साथ मैदान में घुसा प्रशंसक हिरासत में लिया गया - Indian Captain Virat Kohli Fans India-Bangladesh
इंदौर (मध्यप्रदेश)। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से मिलने की ख्वाहिश के साथ शनिवार को यहां 22 वर्षीय युवक सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए होलकर स्टेडियम के मैदान में घुस गया। इस वक्त स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच चल रहा था। 
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मैदान में घुसे युवक पर नजर पड़ते ही उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम सूरज बिष्ट (22) बताया है। वह खुद को उत्तराखंड का मूल निवासी बता रहा है। उसने दावा किया कि वह इंदौर के भंवरकुआं इलाके में खाना बनाने का काम करता है। 
 
अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कोहली का बड़ा प्रशंसक है और भारतीय कप्तान से मिलने की ख्वाहिश के साथ दर्शक दीर्घा की जाली फांदकर मैदान में घुसा था। 
 
उन्होंने बताया कि युवक ने कोहली का नाम छपी टी-शर्ट पहन रखी थी। उसने अपने हाथ पर कोहली के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। उसने अपने चेहरे पर रंगों से "वीके" लिख रखा था। 
 
अधिकारियों ने बताया कि युवक की पहचान की तसदीक की जा रही है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर मामले में उचित कदम उठाया जाएंगा।
 
ये भी पढ़ें
अंडर-23 बांग्लादेश टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया