शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Under-23 team Emerging Asia Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2019 (18:52 IST)

अंडर-23 बांग्लादेश टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया

अंडर-23 बांग्लादेश टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया - Under-23 team Emerging Asia Cup
सावर। भारतीय सीनियर टीम ने इंदौर में बाग्लादेश की सीनियर टीम को पहले टेस्ट में जहां पारी और 130 रन से पीट दिया वहीं बांग्लादेश की अंडर-23 टीम ने एमर्जिंग एशिया कप में भारत की अंडर-23 टीम को 6 विकेट से हरा दिया। 
 
भारत की 2 मैचों में यह पहली हार है जबकि बांग्लादेश की लगातार दूसरी जीत है। भारतीय टीम ने अरमान जाफर की 98 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 105 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने 50 ओवर में 246 रन बनाए। अरुण जुयाल ने 37, सनवीर सिंह ने 26, विनायक गुप्ता ने 44 और रितिक शौकीन ने 16 रन का योगदान दिया। 
 
जाफर पारी के 48वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। भारत के 3 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके। बांग्लादेश की ओर से सुमोन खान ने 64 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। 
 
बांग्लादेश ने 42.1 ओवर में 4 विकेट पर 250 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। सौम्या सरकार ने 68 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन और कप्तान नजीबुल हुसैन शंटो ने 88 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रन की मैच विजयी पारियां खेलीं। 
 
भारत इस हार के बाद अपने ग्रुप बी में तीसरे नंबर पर है और उसका आखिरी ग्रुप मैच सोमवार को हांगकांग से होना है। सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। भारत ने अपने पहले मैच में नेपाल को 7 विकेट से हराया था।
ये भी पढ़ें
18 महीनों में जेम्स पैटिनसन ने 3 बार की गलती, फिर लगा प्रतिबंध