बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian batsmen tamed by proteas in cuttack T20
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जून 2022 (22:32 IST)

कटक टी-20 में 1 भी भारतीय बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया 50 पार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए 148 रन

Barabati stadium
दिल्ली में लचर गेंदबाजी के बाद कटक में लचर बल्लेबाजी और दक्षिण अफ्रीका की धारदार तेज गेंदबाजी ने टीम इंडिया के फैंस को निराश किया। आलम यह रहा कि एक भी भारतीय बल्लेबाज 50 रनों के पार नहीं जा पाया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का लक्ष्य दिया।भारत अपनी पारी में सिर्फ 10 चौके और 5 छक्के लगा पाया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाये। ईशान किशन ने 21 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 34 रन का योगदान दिया। दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 30 रन बनाये। कार्तिक ने पारी के आखिरी ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस की गेंदों पर लगातार दो छक्के मारे।

कप्तान ऋषभ पंत पांच और हार्दिक पांड्या नौ रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 10 और हर्षल पटेल ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नोर्त्जे ने 36 रन पर दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में ली 2-0 की बढ़त