जूनियर्स से लेकर सीनियर्स ने खेले गैरजिम्मेदारी शॉट्स, 50 रनों से पहले 4 विकेट खोए
India vs Australia Gabba Test : विराट कोहली सहित शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन के कारण भारत सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के वर्षा से प्रभावित तीसरे दिन चाय तक 48 रन तक 4 विकेट गंवाने के बाद संकट में है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट चटकाया जिससे ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने लंच तक 22 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दूसरे सत्र में ऋषभ पंत (09) का बड़ा विकेट लेकर भारत की हालत और खराब कर दी।
चाय के ब्रेक के समय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।लंच ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे राहुल और पंत ने स्टार्क और हेजलवुड की जोड़ी की तूफानी गेंदबाजी का सामना किया जिसके बाद भारी बारिश ने एक बार खलल डाला।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि मेजबान टीम ने विकेट के आगे से ज्यादा क्षेत्ररक्षक विकेट के पीछे खड़े किए थे।3 से 4 खिलाड़ियों को स्लिप्स में खड़ा करना ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद रहा।
कमिंस ने पंत को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराके भारत को चौथा झटका दिया जिसके कुछ देर बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और फिर चाय का विश्राम लिया गया।
स्टार्क ने भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (04) को शॉर्ट मिडविकेट पर मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शुभमन गिल (01) भी स्लिप में मार्श को कैच दे बैठे जबकि हेजलवुड ने विराट कोहली (03) को लंच से ठीक पहले विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराके भारत को तीसरा झटका दिया।
चारों विकेटों में गौर करने वाली बात यह है कि आगे की गेंदो पर संयम ना दिखाते हुए बल्लेबाज गैरजिम्मेदार शॉट्स खेलते हुए आउट हुए। इन गेंदों को ना छेड़कर सभी बल्लेबाज टीम को बेहतर शुरुआत दे सकते थे लेकिन सभी ने अति आत्मविश्वास के कारण नई गेंदें छेड़ी और नतीजा भुगता।