• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won the toss and elects to bat first in Vishakhapattanam
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (12:25 IST)

विशाखापट्टनम में भारत ने जीता अहम टॉस, इंग्लैंड के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

IND vs ENG Test Match
INDvsENG भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

आज यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। अच्छी पिच लग रही है, पिच अपना काम करेगी, हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हैदराबाद में जो हुआ वह इतिहास है, हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।”गौरतलब है कि पहला टेस्ट 28 रनों से हारकर टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है।
टीम में कुल तीन बदलाव किए गए हैं। केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया है। वहीं रविंद्र जड़ेजा के स्थान पर कुलदीप यादव टीम में आए हैं। इसके अलावा मो. सिराज को बोर्ड ने रीलीज कर दिया है और उनकी जगह मुकेश कुमार टीम  में वापस आए हैं। इंग्लैंड ने अपनी अंतिम ग्यारह गुरुवार को ही घोषित कर दी थी।इंग्लैंड की ओर से चोटिल हुए जैक लीच की जगह शोएब बशीर को टीम में खिलाया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन