• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Travis Head ignored in National cricket Award ceremony by Cricket Australia
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (18:22 IST)

WTC और वनडे विश्वकप फाइनल जिताने वाले शतकवीर को ऑस्ट्रेलिया ने नहीं दिया राष्ट्रीय पुरुस्कार

WTC और वनडे विश्वकप फाइनल जिताने वाले शतकवीर को ऑस्ट्रेलिया ने नहीं दिया राष्ट्रीय पुरुस्कार - Travis Head ignored in National cricket Award ceremony by Cricket Australia
ट्रेविस हेड ने साल 2023 में खिताबी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद एकदिवसीय विश्वकप फाइनल जिताया लेकिन इसके बाद भी उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से हाल ही में आयोजित हुए राष्ट्रीय पुरुस्कार में नजर अंदाज किया गया। एलेन बॉर्डर मेडल मिचेल मार्श को दिया गया। अन्य पुरुस्कारों में भी ट्रैविस हेड का कोई नाम नहीं था।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एकदिवसीय विश्वकप फाइनल में ना केवल 137 रन लगाकर ऑस्ट्रेलिया को छठवां खिताब जिताया बल्कि मैच को एकतरफा बना दिया।इससे पहले सेमीफाइनल में भी उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया था। उन्होंने 2 विकेट के साथ ही तेजी से 40 रन बनाए थे।

यह वनडे विश्वकप में किसी खिलाड़ी द्वारा रनों का पीछा करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 1996 में अरविंद डिसिल्वा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रन नाबाद बनाए थे।

भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मैच विजयी शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड को भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया था।

हेड ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों पारियों में क्रमश: 163 और 18 बनाए। उन्होंने स्टीव स्मिथ और एलेक्स केरी के दमदार प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ​​​​209 रन के साथ विशाल जीत हासिल की थी।

दिलचस्प बात यह रही थी कि वह दोनों बार तब क्रीज पर मौजूद थे जब ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट खोकर मुश्किल में था। एकदिवसीय विश्वकप फाइनल में वह विकेट गिरते हुए देख रहे थे। जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह 76 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे।