गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajat Patidar said that he is trying to learn from Kohli's batting IND vs ENG
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (17:21 IST)

रजत पाटीदार ने कहा, कोहली की बल्लेबाजी से सीखने की कोशिश कर रहा हूं [Video]

रजत पाटीदार IPL में विराट कोहली के साथ Royal Challengers Banglore के लिए खेलते हैं

Rajat Patidar replaces Virat Kohli IND vs ENG
Rajat Patidar on Virat Kohli's Batting IND vs ENG 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू की दहलीज पर खड़े मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने कहा है कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) को देखकर अपनी बल्लेबाजी में सुधार का प्रयास कर रहे हैं।
 
केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Jadeja) को लगी चोट के कारण 30 वर्ष के पाटीदार को मौका मिल सकता है जिन्होंने घरेलू सर्किट में मध्यप्रदेश के लिए काफी रन बनाए हैं।
 
Rajat Patidar ने BCCI TV से कहा ,‘‘ मैं नेट्स पर उनकी (कोहली की) बल्लेबाजी देखता रहता हूं , खासकर उनका फुटवर्क और मूवमेंट । मैं उनसे सीखकर इन चीजों को अपनी बल्लेबाजी में लाने की कोशिश करता हूं।’’
 
रजत पाटीदार IPL में विराट कोहली के साथ Royal Challengers Banglore के लिए खेलते हैं।
 
कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेल रहे हैं।
 
पाटीदार ने प्रदर्शन में लगातार निखार लाने की अपनी कोशिश के बारे में कहा ,‘‘ यह आसान नहीं है लेकिन मैं इस कोशिश में लगा हूं।’’
 
इंदौर के इस दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से उन्हें काफी फायदा हुआ है

उन्होंने कहा ,‘मैने घरेलू सर्किट पर काफी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेला है। पिछली दो श्रृंखलाओं से मैं राहुल सर से बात कर रहा हूं । रोहित भाई से काफी बात नहीं हुई है लेकिन इस दौरे पर बल्लेबाजी के बारे में बात हुई। उनके अनुभवों से मेरा आत्मविश्वास काफी बढा है।’’
 
पाटीदार ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आक्रामक बल्लेबाज हूं और घरेलू क्रिकेट से ही इसी तरह खेलता रहा हूं । यह मेरी आदत है और मैं इसी तरह से तैयारी करता हूं । मैं गेंदबाजों और फील्ड प्लेसमेंट को परखता हूं जिससे काफी मदद मिलती है ।’’ (भाषा)