गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jack Leach ruled 2nd test IND vs ENG, Shoaib Bashir Dan Lawrence replacements options
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (12:39 IST)

दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, बाहर हुआ ख़ास खिलाड़ी

सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा लेकिन उस से पहले इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर है

IND vs ENG Test Match
Jack Leach ruled out news IND vs ENG 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और पहले टेस्ट में इंग्लैंड से 28 रनों से हारने के बाद भारत अब किसी भी तरह दूसरे टेस्ट में जीतने की कोशिश करेगा। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा लेकिन उस से पहले इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर है।

बाहर हुआ ख़ास स्पिनर
इंग्लैंड की टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस बात की पुष्टि की है। 32 साल के स्पिनर जैक लीच को रविवार को पहले टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी।

जोड़ के आसपास चोट और सूजन के बावजूद उन्होंने दर्द में पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 10 ओवर फेंके। इस से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने दूसरे टेस्ट में चार स्पिनर्स खिलाने की बात कही थी। लेकिन अब उनका यह प्लान काम नहीं कर पाएगा।
 
कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा “वह (Jack Leach) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दुर्भाग्य से उन्हें चोट लगी थी, जिससे उनके घुटने में खून का जमाव हो गया। ये हमारे और उनके लिए बहुत बुरी खबर है। हम हर रोज उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं, उम्मीद है कि ये ज्यादा गंभीर चोट न हो और उन्हें ज्यादा समय तक बाहर न बैठना पड़े।'
 
"जाहिर तौर पर यह निराशाजनक है। लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसका हम हर दिन आकलन कर रहे हैं। मेडिकल टीम ने इसे संभाल लिया है, और उम्मीद है, यह कुछ ऐसा नहीं है जो बहुत गंभीर हो और उसे श्रृंखला में लंबे समय तक बाहर रखा जाए ।"
 
लीच ने श्रृंखला के शुरुआती मैच में केवल दो विकेट लिए लेकिन 32 वर्षीय लीच उनके स्पिन विभाग के नेता हैं। अब जब लीच दूसरे मैच में नहीं है, तो यह इंग्लैंड के स्पिन आक्रमण को तीन टेस्ट मैचों के सामूहिक अनुभव के साथ छोड़ देता है - रेहान अहमद (2) और टॉम हार्टले (1) Tom Hartley अपने डेब्यू में चमके थे, उन्होंने पहले मैच में भारत के खिलाफ कुल 9 विकेट चटकाए थे (पहली पारी में 2, दूसरी पारी में 7)

 
कौन शामिल होगा जैक लीच की जगह? 
इंग्लैंड की टीम में जैक लीच की जगह शोएब बशीर (Shoaib Bashir) या डैन लॉरेंस (Dan Lawrence) को मिल सकती है। शोएब बशीर मुख्य रूप से स्पिन गेंदबाज हैं वहीं लॉरेंस ऑफ स्पिन करते हैं, लेकिन वह मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें
बैजबॉल की नकल की भारतीय बल्लेबाजों ने, अभ्यास सत्र में खेले यह शॉट्स