शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won the toss and elected to bat first in the third ODI vs windies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (14:42 IST)

तीसरा वनडे: भारत ने जीता टॉस, किया बल्लेबाजी का फैसला (वीडियो)

तीसरा वनडे: भारत ने जीता टॉस, किया बल्लेबाजी का फैसला (वीडियो) - India won the toss and elected to bat first in the third ODI vs windies
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज के तीसरे वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गौरतलब है कि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। पहला वनडे 6 विकेट तो दूसरा 44 रनों से भारत विजयी हुआ था।
भारत ने तीसरे वनडे में चार बदलाव किए हैं। उपकप्तान केएल राहुल को चोट के चलते बाहर बैठे हैं। वहीं दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया गया है।रोहित ने कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, यह कुछ ऐसा है जो हम हमेशा से करना चाहते थे। बोर्ड पर हम हमेशा रन लगाना चाहते हैं और गेंदबाजों को स्कोर डिफेंड करने का मौका देना चाहेंगे। आपको बस वही करना है जो आप एक टीम के रूप में हासिल करना चाहते हैं। हमें गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है, तो चलिये इसे आजमाते हैं।''

कोविड से उबर कर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर फिट हैं और अंतिम ग्यारह का हिस्सा हैं वहीं कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है।शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर बैठाया गया है।

वहीं वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव है स्पिनर अकली हुसैन की जगह हेडन वॉल्श को शामिल किया गया है। आज भी वेस्टइंडीज की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं क्योंकि कीरन पोलार्ड अभी भी चोटिल हैं।

वेस्टविंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा: "मैं फिर से पहले गेंदबाजी करना चाहता था। हम पिछले मैच में नहीं जीत पाये थे, उम्मीद है कि आज हम ऐसा कर पायेंगे। बल्लेबाजों को देर तक टिके रहने की जरूरत है और वे इसे दूसरों पर छोड़ें न। हमें जीत की जरूरत है।"

टीम इलेवन में भारत की ओर से शामिल हैं: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कैप्टन), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, केमार रोच शामिल हैं।