गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won the toss and elect to bat in first ODI against Newzeland at Hyedrabad
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 जनवरी 2023 (14:13 IST)

टॉस जीतकर भारत ने किया पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला, सूर्य और ईशान की वापसी

टॉस जीतकर भारत ने किया पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला, सूर्य और ईशान की वापसी - India won the toss and elect to bat in first ODI against Newzeland at Hyedrabad
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रेयस अय्यर की चोट की वजह से टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह मिली है। दोनों ही बल्लेबाज मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। 
 
न्यूजीलैंड हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सीरीज जीत कर लौट रही है लेकिन इंडिया को होम कंट्री में हराना उनके लिए एक बड़ा टास्क होगा। वहीँ श्रीलंका को 3-0 से हारने के बाद भारतीय टीम अपना लक्ष्य न्यूजीलैंड को भी 3-0 से हराने का ही रखेगी, अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम एकदिवसीय क्रिकेट में पहले नंबर पर होगी।
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
टीम इंडिया प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें
जानें पहलवानों ने क्यों खोला महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा, बजरंग ने किया ट्वीट