गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs West Indies : MCA writes letter to BCCI seeking explanation regarding shifting of fourth ODI from Wankhede to Brabourne
Written By
Last Modified: मुंबई। , शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (21:58 IST)

वानखेड़े से वनडे हटाए जाने से दुखी एमसीए ने सीओए से कारण पूछा

Mumbai Cricket Association
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए)को पत्र लिखकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच वानखेड़े स्टेडियम से हटाकर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया पर कराने का कारण पूछा है।
 
बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह मैच वानखेड़े की बजाय ब्रेबोर्न स्टेडियम पर कराने का फैसला लिया। एमसीए के सीईओ सीएस नाईक ने सीओए को लिखे ई-मेल में दावा किया कि उन्हें इस संबंध में बीसीसीआई से कोई पत्र नहीं मिला और यह फैसला उनके लिए हैरानीभरा था।
 
उन्होंने कहा कि हमें आपकी ओर से इस आशय का कोई पत्र नहीं मिला था। हमें मीडिया से पता चला कि मैच अब ब्रेबोर्न स्टेडियम पर होगा। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस फैसले के कारणों से हमें अवगत कराया जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बोर्ना कोरिच ने रोजर फेडरर को शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में हराकर किया उलटफेर